राहुल नार्वेकर बने महाराष्ट्र विधानसभा केअध्यक्ष एकनाथ शिंदे गुट की बड़ी जीत, एनसीपी कांग्रेस के चक्कर में लगातार छीछालेदर करवा रहे उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की जीत के साथ ही एकनाथ शिंदे गुट का तगड़ा झटका उद्धव ठाकरे के लिए। कल होना है बहुमत परीक्षण...
राहुल नार्वेकर बने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे गुट की बड़ी जीत, एनसीपी कांग्रेस के चक्कर में लगातार छीछालेदर करवा रहे उद्धव ठाकरे
: महाराष्ट्र विधानसभा में अपने नए अध्यक्ष का चुनाव हो गया है भाजपा और एकनाथ शिंदे कि शिवसेना के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर ने एकतरफा जीत कर ली है रविवार को हुए अध्यक्ष चुनाव के मतदान में राहुल नार्वेकर को 164 से अधिक मत प्राप्त हुए हैं जिससे विपक्ष का उद्धव ठाकरे गुट के नेता राजन सालवी को अध्यक्ष बनाने का दावा पूरी तरह धराशाई हो गया है।
एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की जोड़ी महाराष्ट्र विधानसभा में लगातार सफल होते नजर आ रही है अध्यक्ष चुनाव में इन्होंने अपने उम्मीदवार को जीत दिला कर यह साबित भी कर दिया है।
इससे पहले विधानसभा में स्थित शिवसेना कार्यालय को सील कर दिया गया था। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तरफ से शिवसेना के सभी विधायकों को अध्यक्ष के निर्वाचन में राहुल नार्वेकर के पक्ष में मतदान करने के लिए व्हिप जारी किया गया था। वही उद्धव गुट की और से भी अपने उम्मीदवार राजन सालवी के पक्ष में मतदान करने का व्हिप जारी किया गया था।
अध्यक्ष चुनाव के साथ ही महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना को एक और बड़ा झटका लगा है। बहुमत परीक्षण से पहले विधानसभा स्पीकर के चुनाव में शिंदे गुट को जीत हासिल हुई है. बीजेपी से उम्मीदवार राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर बन चुके हैं। विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन वोटिंग के जरिए स्पीकर के लिए वोटिंग हुई। जिसमें शिंदे गुट एमवीए गठबंधन पर भारी पड़ा। इस जीत के बाद अब सोमवार 4 जुलाई को एकनाथ शिंदे गुट को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना है। जिसका परिणाम भी लगभग यही रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
विधानसभा अध्यक्ष चुनाव में करारी शिकस्त के बाद एनसीपी कांग्रेस उद्धव ठाकरे को आगे कर फिर कोर्ट का रुख कर सकते है। देखना होगा आने वाले समय में महाराष्ट्र के पॉलीटिकल सिनेरियो में क्या क्या होता है।